Faridabad News (citymail news ) सेक्टर – 31 , फरीदाबाद स्थित ” अरूणाभा वेलफेयर सोसायटी ” में होली उत्सव का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता संस्था की अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने की तथा संचालन डॉ आर. के. श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने बच्चों को होली के बाद में बताया और कहा कि हमें प्राकृतिक तरीके से होली मनानी चाहिए । इस अवसर पर वेलफेयर के बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा , ममता मित्तल , संयुक्ता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।सबने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर सुख समृद्धि की कामना की।