सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप गुस्से से लाल पीले हो जाएंगे। इस वीडियो को जिसने भी देखा, वह गुस्से से भर गया। हालांकि यह वीडियो कहां का है, यह तो पता नहीं चल पाया है, मगर इस वीडियो ने शादी-समारोह में प्लेट भरकर खाने वाले लोगों का जायका खराब कर दिया है। इस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं, साथ ही उस पर गुस्से में कमेंटस भी कर रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को अंदर तक हिलाकर रख दिया है।
देंखे रोटी बनाने वाले की करतूत
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां तंदूर पर रोटी बनाने वाला एक शख्स अपनी करतूतों से लोगों के गुस्से का शिकार बना हुआ है। किसी ने इस रोटी बनाने वाले का वीडियो चुपके से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके हाथों की रोटी कौन-कौन खाना चाहेगा pic.twitter.com/x8GFXbrlUy
— @tweetBYपत्रकार (@kumarayush084) February 19, 2021
रोटी पर थूक लगाता दिखाई दिया
दरअसल इस वीडियो में यह शख्स रोटी बनाकर उन पर थूक लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। रोटी को हाथ से बनाने के बाद तंदूर में डालने से पहले वह उस पर थूक लगाता है। हालांकि तंदूर में रोटी को चिपकाने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है, मगर यह शख्स पानी की बजाए रोटी पर थूक लगा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस वीडियो को देखने पर लोग गुस्से में खूब कमेंटस कर रहे हैं।