Chandigarh News (citymail news) खनन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों पर लगाम लगाई जाएगी, जिनका माइनिंग डिपार्टमेंट में नहीं है लेकिन फिर भी वह रेती और खनन की गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली में लगे हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि माइनिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत पुलिसकर्मियों के विभाग की तरफ से आई कार्ड बनाए जाएंगे जो चेकिंग के दौरान उनके गले में होना जरूरी होगा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि कई जगह इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि माइनिंग में तैनात ना होने के बावजूद भी कुछ लोग नकली पुलिसकर्मी बनकर अवैध उगाही में लगे हुए थे। इसी के देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा मूलचंद शर्मा ने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा किसी भी सूरत में बिना लाइसेंस के खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।