फरीदाबाद। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी 2021 को फरीदाबाद पुलिस पूरे जिले में मुस्तैद नजर आई। पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, क्राइम यूनिट को दिशा निर्देश जारी किए थे कि फरीदाबाद जिले में किसी भी लड़की/महिलाओं के साथ कोई अभद्र व्यवहार ना करें जिसके चलते सभी सड़कों, पार्को, बाजार, मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मोल पर निगरानी रखी।
जैसा कि आप सभी जानते हैं हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है और कई बार इस दिन देखने को मिलता है कि कुछ शरारती तत्व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जिसके चलते सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने थाना एरिया में औरतों की सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद रहे। इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी के चलते पुलिस ने महिलाओं के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं होने दिया गया।