Delhi-NCR सहित हरियाणा और आसपास के राज्यों में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। कोहरे की चादर ने इन राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। शनिवार को जहां एक बार फिर से लोगों को ठंड का अहसास हुआ है, वहीं कोहरे की वजह से कई स्थानों पर भीषण एक्सीडेंट भी देखने को मिल रहे हैं। अनुमान है कि लोगों को फिर से ठंड का प्रभाव झेलने के लिए तैयार रहना होगा। वहीं बारिश के अनुमान भी दर्ज किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ठंड को बढ़ाने के लिए कभी भी लोगों को बारिश सामना भी करना पड़ सकता है।
फिर लौट आई ठंड
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में शनिवार को लोगों ने फिर से ठंड का असर महसूस किया है। जबकि कुछ दिनों पहले तक देश भर के अनेक हिस्सों में लोगों ने गर्मी का स्वागत कर दिया था। इसके चलते लोगों ने रजाईयां अलमारी में संभाल कर रख दी थी और एसी व पंखे चलाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन एक साथ शनिवार सुबह मौसम ने परिवर्तन देखने को मिला और एक बार फिर से लोगों को ठंड का प्रभाव झेलना पड़ा। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।