Faridabad News (citymail news) वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31 के द्विवार्षिक चुनाव में बी आर सिंगला निर्विरोध महासचिव चुना गया। गौरतलब है कि सिंगला पिछले 22 वर्षों से लगातार महासचिव दायित्व को निभाते आ रहे हैं। चुनाव के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए सुनील अग्रवाल को चुना गया।
वर्तमान में 820 सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31 शहर का सबसे सशक्त व अनुशासित संगठन माना जाता है। संस्था द्वारा हर वर्ष डेढ़ दर्जन से भी अधिक सेवा व सांस्कृतिक सफल व विशाल कार्यक्रम कार्यक्रम किये जाते हैं। सिंगला ने अपने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अपने सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से वैश्य समाज को रक्तदान में पिछले कई वर्षों से लगातार न.1 NGO का खिताब हासिल है।