फरीदाबाद के एनआईटी नंबर-1 सी/ 83 में शार्ट सर्किट से कंबल की दुकान में भयंकर आग लगने की घटना से शहरवासी बुरी तरह से सन्न हैं। इस हादसे में 70 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की मृत्यु हो गई। बाकि परिवार वालों ने भी छत से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना बुधवार की देर रात की है। हादसे में दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। बताया गया है कि आग की यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।
दुकान के ऊपर पूरा परिवार रहता था
एनआईटी 1 नंबर सी ब्लाक के मकान नंबर 83 में कंबल की दुकान चलाई जा रही थी। दुकान के ऊपर पूरा परिवार रहता था। अचानक आग की घटना हुई, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सारी दुकान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका है। इससे पहले भी एनआईटी नंबर-1 की मार्केट में आगजनी की घटना घटित हो चुकी है। हाल ही में प्रेम साड़ी हाऊस के शोरूम को भी आग की चपेट में आने के चलते लाखों रुपए का नुक्सान हुआ था। हालांकि 1 सी की यह घटना भी बेहद दुखद कही जा रही है।