Chandigarh News (citymail news) हरियाणा में मुख्यमंत्री कार्यालय में फिर से फेरबदल किया गया है। दरअसल वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर के वल्र्ड बैंक में नियुक्ति के बाद से सीएम कार्यालय में कोई अधिकारी उनके जितना फिट नहीं बैठ पा रहा था, जोकि सीएम का सारा कार्यभार अपने कंधों पर संभाल ले। श्री खुल्लर ने अपनी कार्यकाल में बिना विवाद के सीएम कार्यालय को संभाला हुआ था। हालांकि उनके जाने के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव रहे डीएस ढेसी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना विशेष प्रधान सचिव नियुक्त किया था। उनके साथ ही आईएएस अधिकारी वी उमाशंकर को भी सीएमओ में विशेष तौर पर एंट्री दी गई थी। उनके साथ साथ आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को डिप्टी प्रिंसीपल सैकेट्री थे। मगर कुछ महीनों के बाद अब सीएमओ में उनका कद बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए अमित कुमार अग्रवाल को अपना अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया है। माना जा रहा है कि अमित कुमार अग्रवाल ने अपनी कार्यशैली से सीएमओ में अपना खुद ही यह कद खड़ा किया है। अमित कुमार अग्रवाल के अलावा दुष्यंत कुमार बेहरा को भी नई नियुक्ति दी गई है। उन्हें हैफेड का एमडी और हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है। बता दें कि हाल ही में राज्य में बड़े पैमाने पर एचसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।