Faridabad News (citymail news) गड़बडिय़ों के आरोप में सस्पेंड किए गए गांव पाली के सरपंच सुंदर के बाद अब ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी रेखा पंच को सौंपी गई है। मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सचिव की मौजूदगी में पंच रेखा को गांव पाली का कार्यवाहक सरपंच बनाया गया है। बता दें कि तमाम शिकायतों के बाद उपायुक्त यशपाल यादव ने 26 नवंबर को गांव पाली के सरपंच सुंदर को सस्पैंड कर दिया था। सुंदर सरपंच पर आरोप था कि उन्होंने गांव में विकास कार्यों में कथित तौर पर धांधली की है। इन आरोपों की जांच के बाद ही उपायुक्त ने ठोस कार्रवाई करते हुए सुंदर सरपंच को निलंबित करने का निर्णय लिया।
सुंदर सरपंच के निलंबन के बाद मंगलवार को गांव की बाल्मीकि चौपाल पर एक बैठक की गई, जिसमें 19 में से 11 पंच उपस्थित हुए। कोरम पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत की कार्रवाई आंरभ की गई। इस कार्रवाई में सभी पंचों ने सर्वसम्मति से रेखा को कार्यवाहक प्रधान के तौर पर चुन लिया। अब से ग्राम पंचायत पाली के सभी कार्य कार्यवाहक सरपंच के तौर पर रेखा ही करेंगी। बैठक में क्रेश पंच, सरिता पंच, रेखा, वीरेंद्र भड़ाना, ओमप्रकाश उर्फ इलियास, देवेंद्र , अमन ,पुरूषभान, प्रवीण, रविंद्र और प्रकाशो पंच उपस्थित थे।