तबले को देखकर हमारे कानों में बस क्लासिकल गाने की थाप ही सुनाई पड़ती है लेकिन समय के साथ इन वाद् यंत्रों में भी बदलाव हुआ है. अब तबले पर ‘कोका कोला’ गाने की थाप भी सुनाई पड़ी है. तबले के साथ ये बदलाव किया है, वैदही दवे ने. ट्विटर यूज़र वैदही तबले पर कई नए सॉन्ग की थापे देकर चर्चा में आ गई हैं. वैदही अपने वीडियो को उस गाने से जुड़े सिंगर को भी टैग करती हैं.
Coca Cola song tabla cover #CocaCola @TonyKakkar @TheAaryanKartik @Vaidehi32301749 @kritisanon @iAmNehaKakkar @tanishkbagchi #lukachuppi #6december #tonykakkar #nehakakkar pic.twitter.com/eUlaHThLtF
— Vaidehi dave (@Vaidehi32301749) December 6, 2020
वैदही ने हाल ही में ‘लुका छुपी’ का पॉपुलर गाना ‘कोका कोला’ गाने को तबले पर बजाया. उनकी इस कला को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उन्होंने ये वीडियो 6 दिसंबर को डाला है. ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो 3800 से ज्यादा लाइक मिल गये हैं. लोग इनके ट्विट पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि,’आप बहुत अच्छा कर रही हैं, आपको आगे के लिए बधाई.’ इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कीर्ती सेनन मुख्य भूमिका में थे. इस वीडियो को कृति सेनन ने भी रिट्विट करते हुए लिखा कि बेहद शानदार.
वीडियो में देखने से इनकी उम्र 17 साल लग रही है. तबला गर्ल से मशहूर हो रहीं वैदही ने तबले पर ‘डैस्पीचो’ गाने को भी बजाया है. वैदही ने कई नये गाने को अपने अंदाज़ में तबले पर पेश किया है.
Despacito song tabla cover #despacito #luisfonis @daddy_yankee #imposible pic.twitter.com/SKwGiqyWH7
— Vaidehi dave (@Vaidehi32301749) December 6, 2020