सिडनी में भारतीय टीम ने अपनी पिछली हार का जवाब देते हुए आॅस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से हरा दिया. कप्तान विराट ने गेंदबाजी चुनी. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. हार्दिक पांड्या ने 42 रन बनाए. इससे पहले वाले मैच में भी पांड्या ने जोरदार बल्लेबाज़ी की थी.
मेजबान टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने 58 रन की शानदार पारी खेली लेकिन इनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. टीम से बाहर आरोन फिंच की कमी टीम में दिख रही थी. चोटिल फिंच ने कई बार टीम को जीत दिलाई है. शिखर धवन के बल्ले ने आज भी खूब रन बरसाये. शिखर ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए. शिखर के बल्ले से आज 4 चौक्के और 2 छक्के भी लगे हैं. इसी के साथ ही धवन के टी—20 इंटरनेशनल करियर में 11 अर्धशतक पूरे हुए. पिछले कुछ समय से विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. आज के मैच में भी कोहली 40 ही रन बना पाए जिसमें 2 चौक्के और 2 छक्के शामिल थे. टीम इंडिया में मनीष पांडे और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है. वहीं आॅस्ट्रेलियाई टीम में एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क बाहर हुए हैं. सचिन तेंदुलकर ने टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है.
Congratulations to #TeamIndia on winning the T20I series. Defending 161 in the 1st game and chasing 195 in the 2nd showed what a comprehensive performance this has been. Well done!@BCCI #AUSvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 6, 2020