कोरोना काल में कई ऐसी चीज़ हुई हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुई थीं . जैसे कि लाॅकडाउन लगना और मास्क पहनकर शादी करना. अब एक और अनोखी चीज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शादी-ब्याह के गीतों में भी अब लोगों ने कोरोना को शामिल कर दिया है. वायरल वीडियो में महिलाएं बन्ना गीत गाते हुए सोशल डिस्टेंशिग और मास्क लगाने की हिदायत भी दे रही हैं. महिलाएं ढ़ोलक पर थाप देकर बन्ना यानि वर को संबोधित करते हुए कह रही हैं,
बन्ना जल्दी कर लो शादी मत कर पैसे की बरबादी
गली.गली में फैला है कोरोना आया लाकडाउन का जमाना
बन्ना दादा को न लाना अपने ताऊ को लाना
दादा.ताऊ को ये समझाना,नहीं शादी में भीड़ बढ़ाना
महिलाएं इस गाने के जरिए बाराती को सरकार द्वारा लगाए गए सभी नियमों का पालन करने के लिए कह रही हैं.
इस गाने के बोल में बुजुर्गो को घर में ही रहने के लिए कहा गया है. फेसबुक पर लोग इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं और महिलाओं की तारीफ़ कर रहे हैं. गीत के जरिए लोगों को जागरूक करने का ये आइडिया बेहद काबिले-ए-तारीफ़ है. लाॅकडाउन के खुल जाने के बाद लोग शादियों का आनदं ले रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सरकार ने शादी समारोह में भी कई तरह की सख्ती लगा रखी है. कई राज्य सरकार ने 50 से ज्यादा मेहमानों की शादी में एंट्री पर बैन लगा दिया है. कई जगह शादी में कोरोना टेस्ट करने के बाद ही मैरिज हाॅल में जाने दिया जा रहा है.