New Delhi: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवती को बस में पैसों से भरा बैग मिला। जिसे युवती ने पुलिस की मदद से एक किसान को सौंप दिया है। बैग में लगभग 1 लाख से ज्यादा की रकम थी। युवती के इस नेक काम की चर्चा बैतूल क्षेत्र में हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इस युवती ने साबित कर दिया कि अभी भी इंसानियत बची है। दरअसल, बिरुल बाजार के रहने वाले किसान राजा रमेश साहू अपनी गोभी की फसल को भोपाल में बेच कर लौट रहा था। उसके पास एक बैग भी था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा की रकम थी। उसका यह बैग यात्रा करने के दौरान एक निजी बस में छूट गया। इसी बस में सफर कर रही रीता को आगे चलके यह बैग मिला। रीता ने जैसे ही बैग को देखा, उसने तुरंत साईखेड़ा थाने जाकर पुलिस को यह बैग सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने बस चालक की मदद से किसान राजा साहू को उसका बैग वापिस लौटा दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
साईंखेड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि यह पहली बार नहीं जब इस युवती ने मानवता कि मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक बार इस युवती के पिता के अकाउंट में गलती से किसी के 40 हजार रुपये आ गए थे। युवती ने इस पैसे को उसी आदमी को वापिस कर दिए, जिसका इन पैसों पर हक था