सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी चर्चित रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर इस प्लेटफाॅर्म पर सुर्खियां बटोरी है. सहवाग ने शिखर धवन को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि, ‘अपने ससुराल ऑस्ट्रेलिया में खूब रन बनाओ’. उन्होंने शिखर की एक बेहद पुरानी तस्वीर इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हमेशा खुश रहने वाला इंसान जन्मदिन की शुभकामना.’ शिखर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया में गब्बर सिंह के रूप में पहचान बनाने वाले शिखर वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सहवाग का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. लोगा इस पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
सहवाग ने लिखा कि, ‘तुम हमेशा खुश रहो, खूब अच्छा खेलो और खूब खुशियंा मनाओ. इतनी खुशियंा मनाओ और नाचो कि तुम्हारी जांघे खुशी से लाल हो जाएं. शिखर भी इस बर्थडे विश को पढ़कर खुश हो गए होंगे. शिखर की पत्नी आयशा मुखजी आॅस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखती हैं. शिखर मैच जीतने के बाद अपनी जांघों पर खूब जोर से मारते हैं. सहवाग इससे पहले भी कई बार दूसरे क्रिकेटरों को खा़स अंदाज में विश करके चर्चा में आए थे. शिखर ने वनडे करियर की शुरूआत भी अपने जन्मदिन के मौके पर ही 2010 में किया था.धवन ने ऑस्ट्रेलिया सीरिज़ के पहले ही मैच में 74 रन बनाए थे लेकिन उनकी ये शानदार बल्लेबाज़ी टीम को जीत नहीं दिला पाई. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 139 वनडे और 62 टी-20 मैच खेले हैं