अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खा़न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो वीडियेा वायरल हो रहा, उसमें अर्पिता नेेे प्लेट तोड़ रही है. उनके साथ उनकी दोस्त भी नज़र आ रही है. प्लेट तोड़ने में उनकी एक दोस्त भी मदद कर रही है. अर्पिता ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. अर्पिता के अलावा उनके बेटे आहिल भी प्लेटे तोड़ने के काम में आगे हैं. उनके बेटे का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. ये दोनो मां-बेटे प्लेट तोड़ते हुए काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
अर्पिता के पति आयुष शर्मा आजकल अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान खा़न भी मुख्य भूमिका में हैं. अर्पिता ने इससे पहले अपनी सालगिरह के मौके पर पति आयुष शर्मा और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ’ दोस्त से पति-पत्नी बनने का ये सफर काफी रोमांच से भरा हुआ था. तुम हमेशा मेरे दोस्त पहले रहोगे.’ तुम्हें जिंदगी में जो पसंद है, तुम वो कर रहे हो मुझे काफी अच्छा लग रहा है तुम्हें आगे बढ़ता हुआ देखकर. 6 साल की हमारी दोस्ती जिं़दगी भर कामयाब रहेगी.’ आयुष और अर्पिता के दो बच्चे हैं. अर्पिता ने अपने पहले बच्चे को 2016 में जन्म दिया था. 27 दिसंबर 2019 को वो दूसरी बार बेटी की मां बनी थीं. सलमान से अर्पिता बेहद करीब हैं.