New Delhi: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए शनिवार को सिंधु बॉर्डर पहुंच गए। अपने बीच सबसे लोकप्रिय गायत को देख वहां मौजूद किसान गदगद हो गए। वहीं दिलजीत किसानों से मिलते हुए सीधे मंच पर जा चढ़े। यहां पर जैसे ही दिलजीत को मौका मिला तो उन्होंने संबोधित किया। दिलजीत ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से बस इतनी सी मांग है कि वह हमारी डिमांड को पूरा करे। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी किसान शांतिपूर्ण रुप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज किसानों के साथ पूरा भारत है, और पूरे भारत की नजर किसानों पर है। गौर करने वाली बात यह है कि सिंधु बॉर्डर पर एक मंच बनाया गया है, जिस पर रोजाना कोई न कोई नेता किसानों को संबोधित करता है। बताते चले कि दिलजीत पहले दिन से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। वह किसान ही थे जिसकी वजह से दिलजीत बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना से ट्विटर पर भिड़ गए। कंगना और दिलजीत के झगड़े के बीच बॉक्सर विजेंद्र सिंह को भी आना पड़ा था।
पांचवे दौर की बैठक, क्या निकल पाएगा फैसला
एक तरफ जहां किसान दिल्ली से सटे बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता व केंद्र की मोदी सरकार के बीच पांचवे दौर की बैठक चल रही है। खबर लिखे जाने तक बैठक जारी है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि केंद्र की मोदी सरकार किसान के कुछ मांगों को पूरा कर सकती है। वहीं नए कृषि कानून में संशोधन भी कर सकती है।