New Delhi: बीयर बार चलाने वाले शख्स को यकीन है कि इस महामारी में उसकी बीयर बार फिर से पटरी पर लौट आएगी। उसे अपने ग्राहकों पर भरोसा है। जो इस महामारी में उनके पास पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि ग्राहकों ने बार से सारी बीयर ख्ररीद ली। जिसके बाद से बार मालिक के चेहरे पर हल्की मुस्कान आई है। यह मामला आया है टोरंटो से। जहां बार मालिक अबर शिनर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मार्च 2021 में हम एक बार फिर से बार को ओपन कर सकेंगी। वह कहती हैं कि कोराना काल में जब लॉकडाउन लगाया गया तो उन्हें भी बार को बंद करना पड़ा। लेकिन बार में बीयर की कई स्टॉक मौजूद थी। वहीं लॉकडाउन के दौरान घर में इतने पैसे नहीं थे, जिससे ज्यादा दिन तक घर बैठ कर भी खा सके।
इसके बाद मैंने फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट डाली। जिसमें मैंने बीयर के बारे में जिक्र किया। मैंने लोगों से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई। और लोग बीयर लेने के लिए आने लगे। उन्होंने बताया कि फेसबुक पोस्ट को पढक़र कुछ ग्राहक ऐसे भी मदद करने के इरादे से आए, जिन्हें आज तक हमने कभी नहीं देखा था।