New Delhi: एक दिन में तीन बार शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। खासतौर पर आंध्रप्रदेश में जहां से ये दोनों पति-पत्नी आते हैं। इन दोनों ने पहले ईसाई, फिर मुस्लिम और आखिर में हिन्दू परंपरा से शादी की। दुल्हन बनी डॉक्टर कमला कहती हैं कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कहा कि वह सभी धर्म को बराबर मानती हैं, इसलिए वह ईसाई, मुस्लिम और हिन्दू परंपरा के अनुसार शादी करना चाहती है। कमला कहती हैं कि इस विषय पर उनके रिश्तेदारों ने अपना समर्थन दिया। तीन अलग-अलग धर्मों में शादी कर यह जोड़ा इंटरनेट पर नई सनसनी बन रहा है। जो भी सुन रहा है वह चौक रहा है। कमला कहती हैं कि ईसाई धर्म के अनुसार हमने एक दूसरे को अंगुठी पहनाई। इसके बाद हमने मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह किया। फिर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। कमला बताती हैं कि उनके पति दिलीप एविएशन इंजीनियर हैं। वो अपनी स्टार्टअप कंपनी के विस्तार में लगे हैं।
दिलीप ने कहा, वह हिन्दु रीति रिवाज से शादी करना चाहती थी
डॉ. कमला के पति दिलीप ने कहा कि वह ईसाई हैं, लेकिन उनकी पत्नी हिन्दू-रीति रिवाज के अनुसार शादी करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि हम जिस इलाके में रहते हैं वहां मुस्लिम ज्यादा है, और उस धर्म के सम्मान में हमने निकाह किया। उन्होंने कहा कि यह तीन तरह की शादी करने से हम यह बताना चाहते हैं कि हमारे लिए सारे धर्म बराबार है।