New Delhi: अकसर लोग रेल में सफर करने के दौरान रेल नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं। जिससे न जाने कितने ही यात्री रेल दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो अपने ट्विटर हेंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि रेलवे सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से हावड़ा, कोलकाता में चलती ट्रेन से गिरने वाले यात्री की जान बची। उन्होंने लिखा कि मेरा पुन सभी से अनुरोध है कि रेल के चलते समय और रेलवे परिसर में सभी आवश्यक सावधानियों व नियमों का पालन करे। क्योंकि आप सभी का जीवन अमूल्य है। बताते चले कि रेल मंत्री आमतौर पर रेलवे से जुड़ी जानकारी साझा करते रहते हैं, साथ ही कुछ ऐसी वीडियो भी शेयर करते हैं, जिससे रेल यात्री जागरूक होकर रेल में सुरक्षित होकर सफर कर सके।
रेलवे सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से हावड़ा, कोलकाता में चलती ट्रेन से गिरने वाले यात्री की जान बची।
मेरा पुनः सब से अनुरोध है कि ट्रेन के चलते समय और रेलवे परिसर में सभी आवश्यक सावधानियों व नियमों का पालन करें, आपका जीवन अमूल्य है। pic.twitter.com/Z36B4L5137
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 4, 2020
रेल मंत्री को मिला जवाब, नौकरी कब
रेल मंत्री ने जिस वीडियो को शेयर कर रेल यात्री को जागरूक किया। उसी वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आई। एक यूजर ने लिखा कि भारतीय रेलवे द्वारा 2018 की रेलवे भर्ती में वहव चयनित हुए। लेकिन हमारी नियुक्ति अब तक नहीं हुई। एक साल से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जब से केंद्र की मोदी सरकार आई है। रेलवे में जॉब देने की बजाय नौकरी छीनी जा रही है।