New DelhI: जिस तरह से आप सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनते हैं। ठीक इसी प्रकार अब जीवों को भी ठंड़ से बचाने के लिए उन्हें कोट पहनाए जाएंगे। जिससे सर्दियों के दिनों में उनका बचाव हो सके। इस क्रम में सबसे आगे निकलकर योगी की नेतृत्व में यूपी सरकार आगे आई हैं। यहां पर सरकार ने यह फैसला किया है कि राज्य में जितनी भी गौशालाएं हैं, वहां पर सभी गायों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कोट पहनाए जाए। इसके लिए कागजी काम को पूरा कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक सर्दी से गायों को बचाने के लिए उन्हें विशेष कोट पहनाए जाएंगे। इस संबंध में राज्य के पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के पशु चिकित्सा अधिकारियों को इस बाबत पत्र भी भेज दिया है। साथ ही कहा है कि वह सर्दियों के दिनों में सभी गौशालाओं में गाय के लिए विशेष इंतजाम करे। बताया जा रहा है कि गायों के लिए जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था की जाएगी। जिससे गायों को ठंड नहीं लगेगी। इसके अलावा गौशालाओं के चारों तरफ मोटी पॉलीथीन के पर्दे के साथ तिरपाल से ढकने का काम किया जा रहा है। जिससे गौशलाओं के अंदर गायों को ठंड़ी हवा न लग सके।
गौशालाओं के अंदर किया जाएगा मरम्मत कार्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन गौशलाओं को भी लिस्ट किया गया है। जिसकी हालात ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि उन गौशालाओं के अंदर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिससे सर्दियों के दिनों में गाय को रहने में कोई दिक्कतें नहीं आएगी। साथ ही गायों के खाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।