New Delhi: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है। साल 2008 में भी कोहली शतक नहीं लगा पाए थे। कोहली के करियर में यह दो साल ऐसे हैं जिनमें कोहली एक बार भी शतक नहीं लगा पाए। बताते चले कि साल 2008 में कोहली ने सिर्फ पांच मैच खेले थे। वहीं साल 2020 में कोराना काल में ज्यादा मैच नहीं होने की वजह से कोहली को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला है। मालूम हो कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में 63 तो दूसरे वनडे में 89 रनों की पारी खेली थी। बताते चले कि कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। हालांकि भारत वनडे 2-1 से हार चुका है। लेकिन अब उसकी उम्मीद टी-ट्वेंटी सीरीज पर है, जिसे जीतकर वह आने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में कुल 43 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में कुल 49 शतक हैं। अगर विराट सात शतक और लगाते हैं तो वह विश्व के पहले बल्लेबाज बनेंगे जिसके पास 50 शतक का रिकॉर्ड होगा। हालांकि सात शतक का सफर इतना आसन भी नही हैं।