New Delhi: बीएसएफ का जवान जंग के मैदान में हो या फिर डांस के मैदान में दोनों जगह वह अपनी छाप जरूर छोड़ता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब भी दुश्मनों के साथ हमारी बीएसएफ लड़ती है तो दुश्मनों को हमेशा मुंह की खानी पड़ती है। भारत का जवान जहां हमारी सरहदों को सुरक्षित कर हमारी सुरक्षा करता है, वहीं डांस कर अपने अंदर छुपी कला को भी दिखाता है। जी हां आज की खबर एक ऐसे बीएसएफ जवान की। जिसके डांस मूव्स देख आप भी कहेंगे। इसने तो बॉलीवुड के सभी डांसर को फेल कर दिया। आप भी देखिए ये वीडियो । इस वीडियो पर लोगों की ओर से कमेंट भी आए हैं। एक शख्स ने लिखा कि हमें हमारे जवान पर गर्व है। वहीं दूसरे शख्स लिखते हैं कि काश हम भी अपने सैनिकों के साथ डांस कर सकते हैं। वहीं अधिकतर लोग जय हिंद लिखकर जवानों का शुक्रिया कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर इस बीएसएफ के जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक जवान बॉलीवुड के गाने पर पैर थिरकाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि बीच-बीच में उसके दोस्त यानि की दूसरे बीएसएफ के जवान भी समय-समय पर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जब भी सोशल मीडिया पर बीएसएफ के जवानों की वीडियो आती है, वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। लोगों की ओर से वीडियो पर ढेर सारा प्यार दिया जाता है। यहीं कारण है कि जवान भी अपने देशवासियों के लिए वीडियो बना लेते हैं।