दुनिया में हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है, हर किसी के नैन—नक्शे एक दूसरे से अलग होते हैं. कुछ व्यक्ति को शारीरिक अपंगता के कारण भी समाज के लोग अलग नज़र से देखने लगते हैं. ऐसा ही कुछ अफ्रीका के रवांडा में रहने वाले 21 वर्षीय शख्स के साथ हैं. इस लड़के को microcephaly नाम का सिंड्रोम है. इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों का सिर दूसरे बच्चे के मुकाबले बड़ा होता है. इस शख्स का अन्य लोग खूब मजाक उड़ाते हैं. लोग इसे मोगली के नाम से बुलाते हैं.
21 वर्षीय शख्स Ellie लोगों का मजाक बनने की वजह से जंगल में अपना ज्यादा समय बिताते हैं. वह जंगल में रहकर कई ट्रिक्स सीखकर अपने आपको दूसरों से अलग बना रहे हैं. उनके एरिया के लोगों ने उन्हें असली मेागली कहकर जंगल में ही रहने के लिए बोल दिया है. ख़बरों के मुताबिक, Ellie
की मां ने कहा कि उन्हें अपने बच्चे से बहुत प्यार है. पांच बच्चों के मर जाने के बाद Ellie का जन्म हुआ था. दूसरे बच्चों द्वारा मज़ाक उड़ाए जाने की वजह से Ellie स्कूल भी नहीं जाता है. इस सिंड्रोम के कारण उसे सुनने और बोलने में भी दिक्कत होती है. Ellie की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं. लोगों ने क्राउडफंडिग के जरिए उनके लिए 2,92,017 रुपये इकट्ठे कर लिए हैं. इस बच्चे की ज़िंदगी का सहारा इसकी मां ही है. मां के बिना ये बच्चा कुछ भी काम अकेले नहीं कर सकता है. एक मां के लिए उसका बच्चा सबसे प्यारा होता है.
किसी का उसके रंग—रूप को लेकर कभी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. ऐफ्रामिक्स इंग्लिश नाम के चैनल ने इस बच्चे का वीडियो भी शेयर किया है.