New Delhi: कोई इंसान छोटा नहीं होता, छोटा होता है तो उसकी सोच, जो उसे आगे बढऩे के रास्ते में चट्टान बन खड़ी हो जाती है। वहीं जब किसी इंसान की सोच बड़ी हो तो चाहे राह में कितने भी चट्टान क्यों न आए वह सभी को पार कर अपनी पहचान जरूर बना लेता है। आज बात एक ऐसे सुरीले कलाकार की। जिसने अपनी गायकी से पूरे भारतवर्ष को अपना दीवाना बना दिया है। इस शख्स का नाम है जैली तमिन जो कि अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर के रहने वाले हैं। हालांकि जैली ने अपने स्टेट में बनने वाली कई फिल्मों में काम किया है, और स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली सिंगिंग शो के जज भी हैं। इतना सब कुछ हासिल करने के बाद भी वह अपने शहर का प्रतिनिधित्व बॉलीवुड में गाना गाकर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने इंडियन आइडल का मंच चुना। जहां उन्होंने नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया के आगे एक ऐसा गाना गाया। जिसकी शायद इन तीनों जजों ने भी कल्पाना नहीं की थी। आप भी देखिए ये गाना, और समझ लीजिए इस
कलाकार की कला को।
नेहा का सुपरहिट गाना वो भी मेल-फीमेल वर्जन में
बॉलीवुड में बहुत कम सिंगर हुए जो एक गाने को दो आवाज में गा सकते हैं, कहने का मतलब मेल-फीमेल की आवाज। सोनु निगम हाल के दिनों में गा लेते थे। लेकिन अरूणाचल प्रदेश के इस युवा ने नेहा कक्कड़ का सुपरहिट गाना मेल-फीमेल दोनों आवाज में गाया है। जिसे सुनकर तीनों जज दंग रह गए हैं। जैली की गायकी को सुनकर तीनों जज खुश हुए और उसे अगले राउंड के लिए चुन लिया।