New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव को फोटो डालने पर जवाब मिला है। एक शख्स ने उन्हें ड्रीम-11 पर टीम बनाने की सलाह दे डाली है। दरअसल, तीसरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में यादव को मौका नहीं मिला था। इस खाली वक्त में यादव ने अपनी एक फोटो ट्विीटर पर डाली। जिसका कैपशन भी लिखा। केपशन था कुलिंग ऑफ। जिस पर एक ट्विीटर यूजर गौरव श्याम पांडे ने यादव के ट्विीट को रिट्विीट करते हुए लिखा कि इससे अच्छा तो ड्रीम-11 पर टीम बना लेते। गौर करने वाली बात यह है कि इसके बाद यह फोटो ट्विीटर पर काफी ट्रेंड करने लगी। लोगों के तरह-तरह के कमेंटस आने लगे। कमेंट में एक यूजर लिखते हैं कि सही कहा इन्हें तो अब ड्रीम-11 पर ही टीम बनानी चाहिए। वहीं कुछ लोग उमेश की फोटो को कमेंट में डालने लगे। बताते चले कि तीसरे वनडे में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया है। इस मैच में कई खिलाडिय़ों को बाहर किया गया था। वहीं कई खिलाडिय़ों को मौका मिला था।
टीवी पर देखा होगा यह विज्ञापन
अकसर आपने देखा होगा कि टीवी पर एक विज्ञापन जरूर देखा होगा। जिसमें खिलाड़ी अन्य लोगों को यह कहते हुए नजर आते हैं, ये मैं कर लूंगा, तब तक आप ड्रीम-11 पर टीम बना लो। आईपीएल देखने के दौरान तो आपने इस तरह का विज्ञापन देखा ही होगा। खुद उमेश यादव भी ड्रीम-11 का विज्ञापन करने के दौरान यह कहते हुए नजर आए थे।