New Delhi: सैकड़ों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद भावुक हो गए। उन्होंने लिखा कि काश मेरी मां वो सब देखने के लिए वहां होती। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ। दरअसल, सरत चंद्रा आईएएस एकेडमी ने अपने संस्थान का नाम बदलकर सोनू सूद डिपार्टमेंट आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटिज कर दिया है। एक शख्स ने ट्विीटर पर एक फोटो शेयर की। जिसमें संस्थान की नई फोटो शेयर की गई है। फोटो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि इसका नाम सोनू सूद के नाम पर रख दिया गया है। इस बारे में जैसे ही सोनू सूद को पता चला। उन्होंने एक ट्विीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि काश मेरी मां वो सब देखने के लिए वहां होती। बताते चले कि सोनू सूद ने कोराना काल में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। मालूम हो कि एक गर्भवती महिला को सोनू ने बिहार के दरभंगा छुड़वाया था। जब उसने एक बेटे को जन्म दिया तो उसका नाम सोनू रखा था। जिसे देखकर सोनू सूद भावुक हो गए।
ट्विीटर पर लोग मांगते हैं उनसे मदद
सोनू सूद से मदद मांगने के लिए ट्विीटर पर लोग उनसे संपर्क करते हैं। खास बात यह है कि सोनू सूद लोगों की मदद मांगने के लिए आगे भी आते हैं। मालूम हो कि बीते कुछ दिन पहले सोनू ने एक शख्स के हार्ट सर्जरी करवाई थी। वहीं एक बच्चे की सर्जरी का भरोसा दिया था, जिसके जन्म से ही उसके होट कटा हुआ निकला था।