New Delhi: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सडक़ के बीचों बीच एक बाइक पर बैठा शख्स एक महिला को सरेआम थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। आर इस वीडियो में देखेंगे कि एक महिला को जैसे ही बाइक वाला युवक थप्पड़ मारता है, वहां बीच-बचाव कराने के लिए स्थानीय पुलिस आ जाती है। दरअसल, थप्पड़ मारने वाला शख्स उसी महिला का पति है, जिससे वह सरेआम थप्पड़ मार रहा है। घटना राजकोट की बताई जा रही है, जहां पर कोराना वायरस की वजह से नाइट कफ्र्यू लगा हुआ था। यह दोनों दंपत्ति बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में चैकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका, और 1000 रुपये का चालान किया। हालांकि पति ने पुलिस के सामने अपनी गलती मान ली। लेकिन पत्नी पुलिस के साथ ही बहस करने लगी।
इसलिए मार दिया थप्पड़
पुलिस के साथ बहस कर रही पत्नी को उसके पति ने समझाया कि वह पुलिस के साथ बहस न करे। लेकिन महिला बार-बार पुलिस के साथ बहस करती रही। जब पुलिस ने उससे पुछा कि तुमने मुंह को कवर क्यों नहीं कर रखा है, तो इस महिला ने जवाब दिया कि मेरे पास दुपट्टा नहीं था। पुलिस के साथ लगातार बहस के बीच पति को गुस्सा आया, जिसे वह काबू न कर सका और सबके सामने पत्नी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
source one india hindi