New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे सीरिज के आखिरी वनडे में भारतीय टीम को इसका फायदा हो सकता है। जिससे टीम इंडिया सीरिज में अपनी नाक बचाने में कामयाब भी हो सकती है। दरअसल, सिडनी में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में डेविड वार्नर फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिचाव के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से बयान आया था कि वार्नर तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। टीम ने यह भी बताया था कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-ट्वेंटी सीरिज में भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-ट्वेंटी मैच खेला जाना है। गौर करने वाली बात यह है कि डेविड वार्नर ने लगातार दो वनडे में 50 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने कप्तान एरन फिंच के साथ मिलकर लगातार दो शतकीय साझेदारी भी बनाई थी। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका।
केएल राहुल ने मजाक में कह दी ये बात
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने वार्नर की चोट पर कहा था कि लगता है कि वार्नर तीसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। मजाक में राहुल की ओर से कहीं ये बात सही साबित हुई है। अब देखना यह है कि डेविड वार्नर की कमी का टीम इंडिया कितना फायदा उठा पाती है। बता दे कि ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड की जगह किसी नए खिलाडिय़ों को मौका मिलेगा।