दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कई लोग ऐसे हैं जिन्हें 100 गज़ का मकान भी रहने के लिए छोटा पड़ जाता है लेकिन इसी एनसीआर में एक परिवार ऐसा भी हैं, जो छह गज़ के मकान में भी खुशी से रहता है. उत्तरी दिल्ली स्थित बुराड़ी में छह गज के मकान में चार लोगों का परिवार बड़ी खुशी से रहता है. तीन मंजिले इस मकान का किराया 3500 रुपये प्रतिमाह है. इस मकान को देखने के लिए दूर—दूर से लोग आते हैं. लेकिन इस मकान को अब प्रशासन की भी नज़र लग गई है. ख़बरों के अनुसार एमसीडी ने बताया कि इस घर को बनाने वाले ने नियमों का पालन नहीं किया है. इस घर में रहने वाले के उपर खतरा मंडराया हुआ है. घर की नींव बहुत कमजोर है. घर के मालिक के खिलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है. एससीडी अधिकारियों का कहना है कि इस मकान के आस—पास वाले घर भी टूट सकते हैं.
ब्लू रंग से रंगे इस मकान को दूर से ही कोई भी पहचान लेता है. गली के कोने पर स्थित इस अजूबे घर में तीन वाशरूम है. घर में रहने वाले परिवार ने बताया कि हमें घर में किसी चीज़ की दिक्कत नहीं है. इस मकान की पांच खिड़कियों से ताजा हवा आती रहती है. घर में सबसे नीचे बेडरूम है और दूसरे फ्लोर पर किचन और पूजा घर है. इस घर के बेडरूम में बस इतनी सी जगह है कि यहां पर एक सिंगल बेड लगाया जा सकता है. इसे दिल्ली के सबसे छोटे मकान का दर्जा मिल गया है.