New Delhi: मास्क के बिना बाहर न निकले, दो गज की दूरी मेनटेन करे। इन सबके बीच एक बच्चे ने बिना मास्क उतारे लॉलीपॉप कैसे खाई जाती है। यह आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं। इस बच्चे ने कोराना काल में मास्क भी लगा रखा है, लेकिन पसंद की लॉलीपॉप खाने के लिए उसने मास्के के बीचों बीच एक छोटा सा छेद कर लिया, जिसके माध्यम से वह लॉलीपॉप का लुत्फ उठा रहा है। दूसरी तरफ उसने मास्क भी लगा रखा है। बताते चले कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है। लोग कह रहे हैं कि बच्चे ने लॉलीपॉप खाने के लिए जुगाड़ ढूंृढ़ ही लिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि बच्चे को देखकर अपने बचपन के दिन याद आने लगे।
View this post on Instagram
लोग शेयर कर रहे हैं वीडियो
कोराना काल में बिना मास्क उतारे कैसे खाने-पीने की चीजे खा सकते हैं, इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर काफी वीडियो डाली जा रही है। जिनमें कुछ वायरल भी हो रही है। इन्हीं वायरल वीडियो में से एक यह वीडियो भी है। बताते चले कि बीते दिन पहले एक विदेशी महिला की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वह बिना मास्क के खाना खा रही थी। ऐसे में आप इन वायरल वीडियो का देखकर आनंद लीजिए। लेकिन जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहन कर ही जाए। news source abp live