New Delhi: इन दिनों इंटरनेट की नई सनसनी बन चुकी हैं एक महिला, जिन्होंने साड़ी पहनकर बैकफिल्प मार दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है। लोग एक दूसरे को यह वीडियो शेयर कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो से साफ संदेश मिल रहा है कि एक महिला चाहे तो कुछ भी कर सकती। महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, वह चाहे तो सबकुछ मुमकिन कर सकती है। जैसे कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। बताते चले कि इस वीडियों में साड़ी पहनकर बैकफिल्प मारने वाली इस महिला का नाम मिली सरकार है। मिली डांसर, जिम्नास्ट हैं। खास बात यह है कि उन्हें योगा में गोल्ड मेडलल भी मिला हुआ है।
क्या कह रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर जहां इस वीडियो को लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है। वहीं लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं। ट्विटर यूजर आकाश रानिसन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महिलाएं सब कुछ कर सकती हैं, जो पुरुष कर सकते हैं. और वे इसे बेहतर भी करती हैं। वे कई ऐसे काम भी कर सकते हैं जो पुरुष नहीं कर सकते हैं। उन्होंने लिखा कि मिली सरकार का यह टैलेंट पावरहाउस है।
Women can do everything that men can and they even do it better. They also can do many things that men cannot.
Meet Mili Sarkar, the woman whose backflip in a saree is breaking the Internet. She’s a Powerhouse of Talent! #womenempowerment #WomensRights pic.twitter.com/pNyeBloOCh
— Aakash Ranison (@aakashranison) November 30, 2020
बताते चले कि मिली के वीडियो पर लोग नारी शक्ति जिंदाबाद लिखकर कमेंट भी कर रहे हैं।