New Delhi: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शाहीन बाग की दादी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया। जब दादी सिंधु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंची थी। दादी ने कहा कि हम सभी किसानों की बेटियां हंै। इसलिए हम यहां पर किसान भाईयों का समर्थन करने के लिए आए हैं। दादी ने कहा कि केंद्र की सरकार को किसानों की बात सुननी ही होगी। दादी ने कहा कि जब हम सीएए-एनआरसी को लेकर सडक़ पर बैठे थे तो यहीं किसान पंजाब, हरियाणा से निकलकर हमारा समर्थन करने के लिए पहुंचे थे। अब हमारे किसान भाई कोराना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तो हम कैसे उनका साथ छोड़ दे। उन्होंने कहा कि भले ही दिल्ली पुलिस ने हमे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इरादे गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। यह लड़ाई तक तक जारी रहेगी, जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करती है।
Delhi: Police detain Shaheen Bagh activist Bilkis Dadi who reached Singhu border (Delhi-Haryana border) to join farmers’ protest. https://t.co/UTnTit1oso pic.twitter.com/34lCCtXy5u
— ANI (@ANI) December 1, 2020
शाहीन बाग के प्रदर्शन से आई चर्चा में
बिलकिस दादी वहीं हैं, जो शाहीन बाग के धरने के दौरान चर्चा में आई थी। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दादी को हिरासत में लिया है। लेकिन उन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि शाहीन बाग और किसान के आंदोलन को जोड़ कर देखा जा रहा है। जिस तरह से शाहीन बाग का धरना सडक़ पर किया जा रहा था। ठीक उसी प्रकार किसान भी सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं।