New Delhi: सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एक नहीं न जाने कितने ही लोगों की अब तक मदद कर चुके हैं सोनू सूद। यह सोनू हैं जो लगातार गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। नहीं तो इस भागमभाग वाली दुनिया में किसी के पास तो इतना समय नहीं कि किसे से कोई उसका हाल-चाल पूछे। खैर, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर एक बच्ची के पिता ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है। इस शख्स ने ट्विीटर पर सोनू सूद को टैग कर ट्विीट किया। उन्होंने लिखा कि सोनू सर मेरा नाम रविकुमार है, और मैं तेलंगाना का रहने वाला हूं। मेरी एक बेटी है। जिसका नाम है शशिवेधा, जो महज अभी 10 महीने की है। दुख की बात यह है कि उसके जन्म के साथ ही उसके होठ में गैप है। इससे तुरंत सर्जरी की जरूरत है। लेकिन मेरी इतनी हैसियत नहीं कि मैं सर्जरी के पैसे का इंतजाम कर सकूं। प्लीज मेरी मदद कीजिए।
इस पर सोनू सूद ने कहा कि चिंता मत कीजिए। मैं देखता हूं अब। सप्ताह भर के भीतर बच्ची का ईलाज करा दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि सोनू सूद ने कोराना काल से लेकर अब तक काफी लोगों के ईलाज में मदद की है। यहीं कारण है कि लोग उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांगने से गुरेज नहीं करते हैं।