कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे विश्व भर के लोग इस वायरस से डरे हुए हैं. कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं. देश की सरकार वैक्सीन को तैयार करने में जोरो—शोरों से लगी हैं वहीं कोरोना को लेकर एक नयी रिसर्च में खुलासा हुआ है कि ये दांतों को भी प्रभावित कर रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये वायरस लोगों के मसूड़ों को भी कमजोर कर रहा है.
कुछ समय पहले कोरोना से उबर कर आईं फराह खेमिली ने बताया कि मुझे कुछ दिन पहले दांत में अजीब सी दिक्कत होने लगी मैंने देखा कि मेरे दांत टूट कर गिर गए हैं. उन्होंने बताया कि दांत में किसी तरह का कोई दर्द नहीं हुआ. फराह खेमिली अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली है. ये समस्या केवली खेमिली को नहीं हुई है, बहुत सी महिलाओं ने इस तरह की समस्याओं से अवगत कराया. शोधकर्ताओं ने कहा कि हमें इसको लेकर कोई सबूत नहीं मिला है. हम बिना सबूत की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दांतो का इस तरह गिर जाना बेहद आशचर्यचकित करता है. ये समस्या गंभीर हो सकती है. कुछ लोगों ने बाल झड़ने और पैर की उंगुलियों में सूजन की समस्या के बारे में भी बताया है.
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के कारण दांत गिरने वाली समस्या पर हमें और शोध करने की जरूरत है.
source-dainik jagran