New Delhi: क्रिकेट ग्राउंड सिडनी, जहां एक हिन्दुस्तानी ने एक विदेशी महिला को 24 हजार दर्शकों के बीच अपने प्यार का इजहार कर दिया। इस हिन्दुस्तानी शख्स ने विदेशी महिला को रिंग भी पहना दी। खास बात यह रही कि विदेशी महिला ने हिन्दुस्तानी लडक़े का प्रपोजल भी स्वीकार कर लिया। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से गले मिले। जिस वक्त ये सब हो रहा था, उस दौरान इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मैदान पर टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी हो रही थी। इन सबके बीच किसी भी दर्शक का ध्यान खेल पर न होकर इन दोनों की ओर था। बताते चले कि सोशल मीडिया पर ये दोनों प्यार के पंछी काफी वायरल हो रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं कि भले ही हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए। लेकिन विपिन भाई ने दिल जीत लिया। विपिन इसी शख्स का नाम है जिसने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई मूल की लडक़ी को प्रपोज किया है।
क्या कहते हैं रोज और विपिन
ऑस्ट्रेलियाई मूल निवासी रोज कहती हैं कि उन्हें यह बिल्कुल मालूम नहीं था कि उनके पार्टनर उन्हें प्रपोज कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह से प्रपोज करने के बाद उन्हें काफी अच्छा लगा है। वहीं विपिन कहते हैं कि वह काफी समय से रोज को प्रपोज करना चाहते थे। लेकिन सही समय का इंतजार कर रहे थे। बीच में कोराना की वजह से मामला अटक गया था। ऐसे में मुझे लगा कि यहीं सही वक्त हैं प्रपोज करने के लिए। इसलिए मेंने किया। उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी हम अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे।