New Delhi: नए कृषि कानून को लेकर किसान सडक़ पर उतरकर अपनी लड़ाई लड़ रहा है। किसान ने पहले दिन से साफ कर दिया है कि वह तब तक प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे, जब तक नया किसान कानून वापस नहीं लिया जाता है। ऐसे में उनके हौसले को सलाम करना चाहिए जो सर्द भरी रातों में लगातार सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि हमारी दिल्ली पुलिस व अन्य राज्य की पुलिस उनके साथ बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रही है। धक्का-मुक्की, फिर वाटर केनन की बौछार फिर आंसू गैस। न जाने कितने की सितन किसानों पर किए जा रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रदर्शन से जुड़े कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक पुलिसवाला एक किसान पर लाठी उठाकर मारने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरे फोटो में एक किसान की आंख के नीचे चोट आई हैं। इस तरह की न जाने कितने ही फोटो वायरल हो रही है। हालांकि सिटी मेल वायरल इन फोटोज की सही होने की पुष्टि नहीं करता है।

क्या कहते हैं किसान
सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि भले ही पुलिस हमारे साथ बदसलूकी कर रही हो, लेकिन हम डरने वाले नहीं है, हमारा मकसद और मांग एक है कि सरकार को नया कृषि कानून वापस लेना होगा। बताते चले कि उन्होंने केंद्र के उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। जिसमें उन्हें बुराड़ी जाने के लिए कहा जा रहा था। फिलहाल किसान सिंधु बॉर्डर पर डटे हैं.
note-:सिटीमेल वायरल इन फोटोज की सही होने की पुष्टि नहीं करता है