New Delhi: भारत में रोजाना न जाने कितने ही लोग सडक़ दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, कई लोग तो सडक़ पर गाड़ी चलाने से आज भी कतराते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं सडक़ दुर्घटना के शिकार न हो जाए। ऐसे में भारत में एक ऐसी कार लॉन्च की गई है। जिसके दावे किए जा रहे हैं कि यदि आप इस कार में बैठते हैं और किसी कारण वश सडक़ दुर्घटना हो जाती है तो आप सुरक्षित रहेंगे। कहने का मतलब है कि अब तक जहां सडक़ दुर्घटना में किसी कार के पुर्जे तक बाहर निकल आते थे। वह इस नई कार के साथ नहीं होगा। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से एसयूवी थार कार लॉन्च की गई है। जिसके स्टाइलिश लुक और दमदार पावर ग्राहकों को काफी लुभा रहा है। खास बात यह है कि इस कार को लॉन्च होने से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने बुकिंग भी कर ली है। अपनी कार को मिल रहे जबरदस्त रिस्पोंस से महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा काफी खुश है। उन्होंने इस खुशी को अपने ट्विीटर हैंडल पर एक पोस्ट डालकर व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि मुझे बेहद खुशी है कि भारत में पांच सबसे सुरक्षित कार के निर्माता भारत से ही हैं। वहीं महिंद्रा के गैरेज में दूसरी सबसे ज्यादा सुरक्षित कार हैं। तीसरी भारत की सबसे सुरक्षित ऑफ रोडर कार, भारत की सबसे सुरक्षित एमपीवी? उन्होंने महिंद्रा रिसर्च वैली की टीम को भी धन्यवाद किया है।
My 1st source of pride is that the 5 safest cars in India are Indian. My 2nd source of pride is that in the garage of @MahindraRise are 1) India’s safest car overall 2) India’s safest off-roader 3) India’s safest MPV. I bow low to Velu & team at Mahindra Research Valley ?????? https://t.co/jwriBYkNgi
— anand mahindra (@anandmahindra) November 26, 2020
क्रैश टेस्ट के परिणाम से ग्राहक भी खुश
ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार क्रैश टेस्ट किया है। जिसमें इस कार को 4 स्टार मिले हैं। यह स्टार इस लिए दिए गए हैं, क्योंकि इस कार में बैठे लोग सडक़ दुर्घटना होने पर भी सुरक्षित रह सकते हैं। टेस्ट से यह भी साफ हुआ है कि इस कार में चालक का सर और चालक की गर्दन सुरक्षित रहती है।