New Delhi: इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्टेलिया दौरे पर है। शुक्रवार को इन दोनों टीम के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। भारत की हार के साथ मैच का समापन भी किया गया। लेकिन मैच के बीच एक समय ऐसा भी आया था, जब मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। यह समय था ऑस्ट्रेलिया की पारी का। जहां ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर व एरन फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे नवदीप सैनी। गेंदबाजी अच्छी भी हो रही थी कि इसी बीच दो शख्स मैदान में दाखिल होते हैं, और बिना किसी डर के खिलाडियों के एकदम करीब आ जाते हैं। इन फोटोज को देखकर आपको इसका अंदजा होगा कि हाथ में तख्ती लिए ये लोग खिलाडिय़ों के कितने नजदीक थे। बताते चले कि जिस दौरान यह व्यक्ति स्टेडियम में घुसे उन्हें देखकर सुरक्षाकर्मियों के हाथपैर फूल गए। हालांकि तुरंत सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और इन दोनों व्यक्तियों को स्टेडियम से बाहर कर दिया। बताते चले कि वह अडानी ग्रुप का विरोध कर रहे थे।
इसलिए कर रहे थे विरोध
अडानी ग्रुप का विरोध करने के पीछे बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एसबीआई की ओर से ऑस्ट्रेलिया में कोल माइनिंग के लिए 5 हजार करोड़ रुपये दिए जाने की खबर सामने आई थी। जिसकी वजह से यह दोनों शख्स हाथ में तख्ती लिए दर्शकों से भरे स्टेडियम में पहुंच गया। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब कोई शख्स विरोध करने के लिए पहुंचा हो। इससे पहले भी कई प्रशंशक अपने चहिते क्रिकेटर से मिलने के लिए स्टेडियम में घुस जाते हैं।