कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देश की सरकार ने नागरिकों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. सरकार का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ रही है तब तक मास्क ही वैक्सीन है. मास्क की उपयोगिता को देखते हुए तुर्की के एक शिल्पकार ने सोने—चांदी के मास्क तैयार कर दिए है. मास्क के बारे में कहा गया कि ये कोरोना से आपको बचा देगा. शिल्पकार साबरी डेमिरसी ने इस मास्क को कीमती बनाने के लिए इस पर सोने जड़े हैं.
चांदी में जीवाणुओं को मारने की शक्ति होती है, इसलिए ये मास्क आपको कोरोना से बचने में पूरा मदद करेगा ये कहना है 43 वर्षीय शिल्पकार साबरी डेमिरसी का. साबरी सोने—चांदी की दुकान में लंबे समय से काम कर रहे हैं. साबरी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ी थी. दुकान बंद होने के दौरान वह घर पर ही चांदी के मास्क तैयार कर रहे थे. उनकी दुकान में मास्क के बड़े—बड़े सांचे आप देख सकते हैं.
कोरोना के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कई देशों में दोबारा लाकडाउन लगाने की स्थिति आ गई है. कई जगह मास्क नहीं पहनने पर चालान तक लगा दिया है. अगर आप राजधानी दिल्ली में बिना मास्क के घर से निकल गए तो आपको 2000 रुपये हर्जाना देना होगा. वल्र्डमीटर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, छह करोड़ 19 लाख मामले सामने आए हैं.