New Delhi: भारत की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले लोगों ने जब से ब्रिटेन वाली खबर के बारे में सुना है। वह यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि है भगवान ऐसा मालिक हमें क्यों नहीं मिलता है। जी हां आपने ठीक ही सुना। प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों की यह समस्या हमेशा रहती है कि उनके बॉस उनकी सैलरी कम देते हैं. या फिर उन्हें परमोशन नहीं मिलता है। हमेशा कर्मचारी व बॉस के बीच गर्मागरमी देखने को मिलती है। ज्यादा सैलरी के लिए कर्मचारी एक से दूसरे कंपनी की तलाश भी करते हैं, लेकिन कर्मचारी पहले की तरह ही बॉस के द्वारा दी गई सैलरी से संतुष्ट नहीं होता है। लेकिन एक बॉस ऐसा भी है, जिसने सिर्फ अपने कर्मचारियों मुंहमांगी सैलरी ही नहीं बल्कि कंपनी को हुए प्रॉफिट शेयर भी बांट दिए हैं। अब उनके कर्मचारी देखते ही देखते करोड़पति बन चुके हैं। दरअसल, ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने अपनी कंपनी के प्रॉफिट शेयर के हिस्से को अपनी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में बांट दिया है। बिजनेसमैन ने यह तब किया जब उनके प्रॉफिट शेयर में तेजी से बढ़ोतरी हुई।
कर्मचारियों में बांट दिए 8 हजार 183 करोड़ के शेयर
इस बिजनेसमैन ने करीब 8 हजार 183 करोड़ रूपये के शेयर बांट दिए हैं। जिसके बाद से ही उनकी चर्चा हो रही है। बताते चले कि सोशल मीडिया पर इस बिजनेसमैन की काफी तारीफ हो रही है। लोग इनकी फोटो को शेयर कर लिख रहे हैं, भगवान ऐसा मालिक हमें क्यों नहीं देते हैं। वहीं कुछ ऐसा भी लिख रहे हैं कि अगले जन्म मुझे ब्रिेटन में पैदा किजो। हालांकि कुछ यूजर यह भी कहते हैं कि जितना भगवान ने दिया है उतने से ही संतुष्ठ होना चाहिए।