सना ख़ान आजकल अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडया पर छाईं रहती है. शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिस दिन उनकी कोई तस्वीर ना आई हो. शादी की तस्वीरों से लेकर सासू मां द्वारा बनाई गई टेस्टी बिरयानी तक की तस्वीर सना ने फैंस के लिए शेयर की है.फोटो शेयर करने में सना के पति अनस सईद भी उनसे पीछे नहीं हैं. अनस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सना के साथ ड्राइविंग करते हुए तस्वीर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में सना वीडियो बनाती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्टिंग को अलविदा कह चुकी सना ख़ान ने हाल ही में गुजरात के अनस सईद से शादी की है. 20 नवंबर को अपनी निकाह की तस्वीर शेयर करके सना ने सभी को चौंका दिया था. सना के पति ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर लिखा,’ मेरी ज़िंदगी मैं आकर इसे खुशनुमा बनाने के लिए तुम्हारा बेहद धन्यवाद.’ तुम्हारे साथ अनंत काल तक सुखमय ज़िंदगी बिताना चाहता हूं.
सना ख़ान ‘बिग बॉस’, फीयर फैक्टर और झलक दिखला जा जैसे रिएयलटी शो के अलावा सलमान की फिल्म ‘जय हो’ में भी नज़र आ चुकी हैं. सना ख़ान का एकदम से इंडस्ट्री से विदा लेना प्रशंसकों को रास नहीं आ रहा है. सना ने कहा कि मानवता की सेवा करने के लिए मैंने शोबिज की दुनिया छोड़ी है. अब मैं अपने खुदा द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलूंगी. सना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट का नाम भी बदलकर सईद सना खान कर लिया है.