New Delhi: जियो तो ऐसे जियो जैसे आखिरी हो। यह गाना फिल्म गोलमाल सीरीज का है। इस गाने के बोल से आप समझेंगे कि हर दिन ऐसे जियो की यह आखिर हो। दरअसल, हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को ऐसा जिया है कि जैसे कल हो न हो। यह व्यक्ति हैं चाइना के झंग केमिन। इनकी उम्र है 100 साल। इनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कुछ पहलू पर प्रकाश डालते हुए अपने स्वस्थ सेहत के बारे में बताया है।
खाना जो मिले वो खाते हैं
केमिन बताते हैं कि वह खाना सब खाते हैं , और वह खाना खाने के लिए ज्यादा नहीं सोचते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि इस खाने को मुझे डाइट के तौर पर खाना है तो बस खाना है। क्योंकि जिंदगी में खाना मिल रहा है यही बहुत बड़ी बात है।
स्मोक भी करते है
केविन कहते हैं कि वह शराब और सिगरेट भी पीते हैं, यह आदत उन्हें 20 साल की उम्र है लग गई थी। हालांकि 90 साल के दौरानव उन्होंने शराब पीना कम जरूर किया। लेकिन आज भी सिगरेट पीते हैं। वह कहते हैं कि मैं उम्र के इस पड़ाव में हूं कि यह नहीं कह सकता कि शराब और सिगरेट पीना सही है या गलत।

शारीरिक समस्या नहीं है
केविन कहते हैं कि उम्र के बढ़ते दबाव के बीच सुनने की शक्ति थोड़ी कमजोर हुई है। लेकिन बाकी शरीर में कोई दिक्कत नहीं है। वहीं अब ज्यादा समय परिवार के साथ ही बीतता है।