New Delhi: बॉलीवुड में अपनी सुपर हिट आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कड़ जितनी अच्छी गायिका हैं वहीं उनके दिल में अच्छे गायकों के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर भी है। जी हां. नेहा सोनी टीवी पर आने वाले शो इंडियन आइडल की जज हैं। शो के दौरान वह उन लोगों की आवाज को जज करती हुई दिखाई देती हैं, जो सिंगिग में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। इस बीच नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट की आवाज को सुनकर भावुक हुई। इस दौरान नेहा ने उस केंटेस्टेंट को 1 लाख रूपये आर्थिक मदद करने का ऐलान भी कर दिया। इस वीडियो को सोनी टीवी ने भी शेयर किया है। दरअसल, इंडियन आइडल के सेट पर जयपुर के शहजाद अली गाना सुनाने के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर भावुक हो गए। शहजाद ने जजों को बताया कि वह एक गरीब परिवार से आते हैं। बचपन में ही मां का देहांत हो गया। कपड़े की दुकान पर काम करके घर का गुजारा चलाते हैं। इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचने के लिए नानी ने पांच हजार रूपये का लोन लिया। जिसके बाद में यहां तक पहुंचा हूं। शहजाद की बाते सुनकर तीनों जज भावुक हो गए। नेहा के साथ ही साथ विशाल डडलानी ने भी शहजाद को आर्थिक मदद देने का भरोसा दिया है।
जब नेहा ने भी दिया था ऑडिशन
नेहा कहती हैं कि वह भी एक मीडिल क्लास परिवार से आती हैं। घर में बड़ी बहन के साथ मैं भी गाना गाने की शौकीन हूं। दीदी तो पहले से गाना गाती रही हैं, जिससे हमे भी प्रेरणा भी मिलती हैं। नेहा बताती हैं कि उन्होंने सिंगर बनने के लिए कड़ी मेहनत की हैं। वह बताती हैं कि उन्होंने सिंगिंग रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट ऑडिशन दिया था।