कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘दि कपिल शर्मा’ को लेकर काफी पॉपुलर हैं. कपिल ने कॉमेडी से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. लेकिन कभी-कभार कपिल अपनी ओछी हरकत की वजह से फैंस के निशाने पर आ जाते हैं. दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने कपिल को ट्विट किया कि, ‘भारती जैसा हाल आपका भी होने वाला है.’ इस ट्विट के जवाब में कपिल ने लिखा कि, ‘पहले अपने साइज़ की शर्ट सिलवा ले मोटे.’ हालांकि कुछ देर बाद ही कपिल ने ये ट्विट हटा दिया. लेकिन जब तक उन्होंने ट्विट हटाया तब तक बवाल कट चुका था.
कपिल का विवादित ट्विट से पुराना रिश्ता
इस ट्विट को रिट्विट करते हुए कुछ लोगों ने कपिल पर बॉडी शेमिंग का भी आरोप लगा दिया है. ये पहली बार नहीं है जब कपिल अपने ट्विट को लेकर चर्चा में आए हों इससे पहले भी कपिल पीएम को किए गए ट्विट को लेकर चर्चा में आए थे.
भारती क्यों है चर्चा में
कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष को गांजा रखने के आरोप में नारकोटिक्स अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था. एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि इनके पास से जो नशीला पदार्थ बरामद हुआ है, कानून की नज़र में वह मात्रा बहुत कम है. हालांकि दोनों को जमानत मिली गई है. अब देखना है कि कपिल के शो में भारती की वापसी होती है या नहीं. भारती कपिल के शो का अहम हिस्सा होने के अलावा उनकी बेहद करीबी भी हैं.