New Delhi: परिवार में बच्चे के जन्म से चारों तरफ खुशियों का माहौल बन जाता है और अकसर आपने देखा होगा कि माता-पिता अपने नवजात बच्चे को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं और अपनी खुशी को जाहिर करते हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर एक परिवार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, इस फोटो में पग अपने परिवार में आए नवजात को देखकर स्माइल कर रहा है। देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई के आगमन पर खुश हो रहा है। दोनों तरफ की ये फोटो सोशल मीडिया पर ब्रिएना के द्वारा डाली गई है। ब्रिएना के द्वार डाली गई इन दो फोटो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इंसान हो या जीव सभी के अंदर फिलिंग तो होती ही है। यहां बताते चले कि पग(कुत्तों की एक प्रजाति है)। गौर करने वाली बात यह है कि विदेशों में हर इंसान के घरों में आपको इस प्रजाति के कुत्ते मिल जाएंगे। जिन्हें वहां के लोग परिवार का एक सदस्य मानकर घर में रखते हैं, और इस फोटो से यह जगजाहिर हो रहा है।
I can’t even believe these pics are real and it’s MY family ??? pic.twitter.com/M7Xlygysck
— brianna (@briannalhaynes) November 24, 2020
एक दिन में 10 लाख लोगों ने किया लाइक
ट्विीटर पर बुधवार को डाली गई इस फोटो पर 10 लाख लोगों ने लाइक्स का बटन दबाया तो वहीं एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को रिट्विीट भी किया। 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर अपने-अपने विचार भी रखे हैं। एक यूजर लिखता है कि यह फोटो सच में साल की बेहद खुबसूरत तस्वीर है। पग और इस नवजात बच्चे की जोड़ी को किसी की नजर न लगे। वहीं एक यूजर लिखता है कि ये फोटो दिखाता है कि कैसे इंसान और जीव भी एक साथ एक घर में खुशी-खुशी रह सकते हैं।