New Delhi: बंगाल में चुनाव नजदीक है,और विपक्ष में भाजपा है। बिहार चुनाव के बाद अब भाजपा का मिशन बंगाल है, जिसके लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। अमित शाह तो बंगाल का दौरा करके भी आ चुके हैं। ऐसे में मौजूदा समय में चल रहा लव जेहाद का मुद्दा भी खूब भुनाया जाएगा। इस मुद्दे को दोनों हाथ से भाजपा जरूर उठाएगी। क्योंकि लव जेहाद को लेकर भाजपा शासित प्रदेश में इस संदर्भ में कानून लाए जा रहे हैं। वहीं लव जेहाद पर टीएमसी की सांसद नुसरत जहान ने कहा कि ये प्यार का मामला है, और ये निजी मामला है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सबको अधिकार है वह किससे प्यार करे और किसके साथ रहे। जिहाद और लव साथ में नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव है। इसलिए इसे मुद्दा बनाना जाएगा। लेकिन इस तरह के मुद्दों से लोगों को बचना चाहिए। जहान आगे कहती है कि आज का युवा इस तरह के मुद्दों में नहीं पड़ेगा। इंसान को इंसानियत से प्यार होना चाहिए। और इसी पर हमें ध्यान देना चाहिए।
गौर करने वाली बात यह है कि देश में लव जेहाद को लेकर कई ऐसे मामले आए हैं। जिनमें मुस्लिम लडक़े अपनी पहचान छुपाकर हिन्दू लड़कियों से शादी करते हैं। काफी दिन गुजारने के बाद वह अपनी पहचान बताते हैं। वहीं बंगाल में भाजपा विपक्ष में है ओर सत्ताधारी पार्टी से लव जेहाद के मुद्दे पर कानून लाने के लिए अपनी ओर से जोर देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बंगाल चुनाव में भाजपा लव जेहाद के मुददे को कितना भुना पाती है।