New Delhi: जब क्रिकेट खेलने के लिए बेट न मिले तो अकसर गेंद को कैच करके ही शौक पूरा किया जाता है। गेंद को कैच करने का शौक भी अपने आप में अनूठा है। कुछ ऐसा ही अंदाज अमेरिका के एक शक्स ने करके दिखाया है। दरअसल, डेविल रश ने 463 जगलिंग कैच लेकर गिनीज वल्र्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। रश ने इस तरह के कारनामे करके पूर्व में भी किए हैं। जानकार बताते हैं कि वह इस तरह के अब तक 150 रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि उनके नए गिनीज रिकॉर्ड में गेंद को कैच करने के दौरान देख नहीं सकते थे। वह जिस साइकिल को चला रहे हैं,उसमें सिर्फ एक ही पहिया था। जिसे चलाना बेहद कठिन है। लेकिन डेविड ने इस साइकिल पर सिर्फ सुंतुलन ही नहीं बनाया बल्कि दोनों हाथों से गेंद भी लपकी।
पहले इनके नाम था रिकॉर्ड
गेंद लपकने का यह रिकॉर्ड पहले जेरमी वॉर्कर के नाम था। वॉर्कर ने यह 70 कैच लिए। हालांकि डेबिड रश ने उनसे कहीं ज्यादा कैच लिए। डेविड ने इस कारनामे को पूरा करने में तकरीबन 1 मिनट और छह सैकेंड लिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि विदेशों में इस तरह के कारनामे करने वाले लोगों की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। अब इंतजार इस बात का रहेगा कि डेविड रश के इस कठिन दिखने वाले रिकॉर्ड को तोडऩे में किस देश के किस शक्स को कामयाबी मिलती है।