चाइना की मोबाइल ऐप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत सरकार ने 43 ऐप पर बैन लगा दिया है. सरकार ने जिन ऐप पर बैन लगाया है उनमें मंचकिन मैच, कॉनक्विस्टा ऑनलाइन, आईसोलैंड 2, आईडेंटिटी वी, वी टीवी, वीटीवी लाइट, कैशियर वॉलेट, मैंगो टीवी, ओनली डेटिंग, टूबिट, वी वर्क चाइना, फर्स्ट लव लाइव, एशियन डेट, फ्लर्ट विश, गायज, एशियन, चाइना लव, डेट माय एज, अली सप्लायर्स मोबाइल ऐप, अलीबाबा वर्कबेंच, अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशियर, लालामूव इंडिया, ड्राइव विद लालामूव इंडिया, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड-बिजनेस कार्ड रीडर, कैम कार्ड- बीसीआर वेस्टर्न, सौउल जैसे ऐप शामिल हैं. सरकार ने बताया कि ये ऐप हमारे देश के लिए खतरा साबित हो रही हैं.
बता दें कि ये कार्रवाई गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की ओर से मिली रिपोर्ट के विशलेषण करने के बाद लिया गया है. इससे पहले सरकार ने 29 जून को भी चाइना ऐप पर बैन लगाए थे, जिनमें टिकटॉक भी शामिल था. सरकार अभी 117 चाइना ऐप पर बैन लगा चुकी है. सीमा पर हुए तनाव के बाद इस कार्रवाई को डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है. अगर आप भी इनमें से किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाईए. बैन किए गए ऐप में ज्यादातर शॉपिंग साइट और डेटिंग साईट हैं. युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर रहा स्नैक वीडियो को भी बैन कर दिया गया है. टिक टॉक के बैन होने के बाद युवा स्नैक वीडियो के जरिए टाइमपास करते थे.