पहलवान बबीता फोगाट ने प्रेंगनेंसी की ख़बर देकर प्रशंसकों को खुश कर दिया है. 31 वर्षीय बबीता ने ये गुड न्यूज़ इंस्टाग्राम के जरिए दी है. बबीता ने कहा कि हम नये अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं, आप लोगों का आर्शीवाद चाहिए. पिछले साल 2019 के दिसंबर में बबीता ने बेहद सिंपल तरीके से पहलवान सुहाग शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी में आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के लिए था, जिसकी हर जगह तारीफ़ हुई थी. सुहाग और बबीता की मुलाकात छह साल पहले ही हुई थी. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने ये खबर लोगों को बताई हैं. बबीता पहलवान महावीर फोगाट की दूसरे नंबर की बेटी हैं.
बबीता ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. आमिर ख़ान की फिल्म ‘दंगल’ से बबीता चर्चा में आई थी. ये फिल्म बबीता के पिता महावीर फोगाट पर आधारित है. इसमें बबीता और गीता की कहानी दिखाई गई थी. राजनैतिक पार्टी भाजपा का दामन थामने वाली बबीता अपने पहले ही चुनाव में हार गईं थी. बबीता की बड़ी बहन गीता भी एक बेटे की मां हैं. गीता और बबीता के अलावा बाकि दो बहनें भी पहलवान हैं. इन बहनों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहलवानी की है. बबीता हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग में डिप्टी डायरेक्ट के पद को संभाल चुकी हैं. राजनीति में जाने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया था.