ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने ट्विटस को लेेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं. महिंद्रा ने अभी होटल के मालिक के इनोवेटिव आइडिये को लेकर ट्विट किया है. आनंद ने जिस वीडियो का जिक्र अपने ट्विटर अकांउट से किया है, उसमें गैस पर चढ़े एक कुकर से भाप निकलती है, जिसे तीन लोग एक साथ ले रहे हैं. महिंद्रा ने कहा कि इस रेस्त्रां मालिक को बिजनेस बढ़ाने के लिए हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ी होगी. कोरोना काल में व्यापार में नयापन लाने के लिए बेहद अच्छा आइडिया. लोग इस ट्विट को बेहद पसंद कर रहे हैं. ऐसी वीडियो शेयर करने के लिए लोग महिंद्रा का धन्यवाद भी कर रहे हैं.
Don’t know where this is but the owner of this establishment (restaurant?) didn’t need Harvard to teach her/him the concept of re-inventing the business. Seems to have used a byproduct as a resource to provide steam therapy to covid-concerned clients #InnovationForEveryone pic.twitter.com/LTwMnaCdyq
— anand mahindra (@anandmahindra) November 20, 2020
महिंद्रा ने कुछ समय पहले एक बिजलीमैन का वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था कि आगे से कभी बिजली की शिकायत करने पर इनके बारे में सोचूंगा और इनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करूंगा. उन्होेंने एक बंदर की तस्वीर शेयर कर एक कैप्शन कॉन्टेस्ट पोस्ट किया था. इस कॉन्टेस्ट को जीतने वाले को महिंद्रा का एक ट्रक दिया था. बता दें कि ट्विटर पर महिंद्रा के 71 लाख 39 हजार 57 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.